भगवान ने हर एक अंदर कोई न कोई काबिलियत जरूर डाली होती है। बस उसे ढूंढना और उस पर काम करना और उसे हथियार बनाना हमारा काम होता है। इस बात को भी याद रखिए कि इस जिंदगी में सभी एक जैसे नहीं हैं। हो सकता है कोई आपसे लंबा हो, छोटा हो, सुंदर हो या फिर आपसे अलग हो लेकिन आपमें कुछ अलग न हो ऐसा नहीं हो सकता है। जो काम आप कर सकते हैं वह कोई और नहीं कर सकता। भगवान ने आपके लिए ऐसा काम जरूर बनाया होगा जिसे सिर्फ आप कर सकते हैं। इसलिए अगर आप किसी से कमजोर हैं तो इसका अर्थ यह नहीं कि आपमें कुछ अलग बात नहीं है। और एक ऐसी ही उदाहरण पेश कर दी है हरविंदर कौर ने जो कि देश की सबसे छोटे कद वाली एडवोकेट बन गई हैं। लेकिन यह सफर उनके लिए आसान नहीं था।
God has definitely put some ability inside each one. Our job is just to find it and work on it and make it a weapon. Also remember that in this life, not everyone is the same. Maybe someone is taller, shorter, prettier or different than you, but there is nothing different in you. No one else can do the work you can do. God must have created such a work for you that only you can do. So if you are weaker than someone, it does not mean that there is nothing different in you. And one such example has been set by Harwinder Kaur , who has become the shortest advocate in the country. But this journey was not easy for him. Know Harwinder Kaur Advocate Life Story.
#HarwinderKaurAdvocateLifeStory